श्यामपुर में फाटक के पास सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण किया मंत्री अग्रवाल ने

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक के समीप सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य कर रहे कर्मियों से पूछताछ की। साथ ही कड़ाई से गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सड़क पर गड्ढा न रहने को कहा। साथ ही समय पर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आपको बता दें, काफी समय से सड़क की बदतर हालत से कई लोग चोटिल हो चुके थे. लोगों में भारी आक्रोश भी था. यह प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है हरिद्वार दिल्ली से हो ते हुए चारधाम के लिए यह सड़क जाती है. देश विदेश से यात्री आते हैं. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है. लेकिन देर आये दुरुस्त आये काम हो तो अच्छा है. नहीं तो जनता तो सब याद रखती ही है. साथ ही उम्मीद है अब  बापू ग्राम, 20 बीघा, शिवाजी नगर और अन्य जगहों की  सड़कों का  नंबर भी जल्द आएगा ढाई वर्ष के परेशानी झेलने के बाद.

Related Articles

हिन्दी English