मेधावी छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में सम्मान समारोह


ऋषिकेश ; सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में सोमवार को आयोजित विशेष समारोह में राज्य वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथि दिग्विजय एवं विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अतिथि दिग्विजय एवं प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि विद्यालय परिवार को इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत और अनुशासन के बल पर आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सम्मानित विद्यार्थियों में इंटर वर्ग से आयुष रावत, गौरी रतूड़ी तथा हाईस्कूल से लोकेश पंत, अभिनव राणा और गौरव तिवारी शामिल रहे।विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि रविवार को विद्याभारती द्वारा पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय नैनीताल में आयोजित मुख्य समारोह में पुस्तकालय का शुभारंभ एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया था ,जिसके पश्चात आज सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में छात्र छात्राओं को प्रेरणा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल,रामगोपाल रतूड़ी, लक्ष्मी चौहान, पंकज मिश्रा,मनोज पंत, सतीश चौहान सहित विद्यालय का अन्य स्टॉफ एवं बी.एड प्रशिक्षु सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।