मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  #मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह #धामी से शनिवार को #मुख्यमंत्री आवास पर #फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के #संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के  बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में  राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार  सौरभ भगत, मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव  आर. के सुधांशु, सचिव  विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव  सी रविशंकर, हेल्थ केयर के डायरेक्टर  कपिल कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English