ऋषिकेश : मूल निवास-भू कानून समन्वय समिति की सम्पन्न हुई बैठक, सुरेंद्र सिंह नेगी को बनाया गया ऋषिकेश का संयोजक

मूल निवास के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर खड़ा करेंगे आंदोलन

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश टोल प्लाजा पर बोला जाएगा हल्ला
  • उत्तराखंड के सभी संसाधनों पर मूल निवासियों का पहला हक

ऋषिकेश : तीर्त्थनगरी में पहाड़ी स्वाभिमान सेना के तत्वावधान में मूल निवास-भू-कानून समन्वय समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को होटल द्विग्विजय में जुटे सभी लोग। जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश का संयोजक बनाया गया।

बैठक में उत्तराखंड समानता पार्टी के चीफ कॉर्डिनेटर लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं , चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति देहरादून के अध्यक्ष विशम्बर दत्त बौठियाल, राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी ने कहा कि अपने ही राज्य में मूल निवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। यहां के संसाधनों पर बाहर के लोग कब्जा कर रहे हैं। डोईवाला टोल प्लाजा में मूल निवासियों (यूके नंबर की गाड़ियां) की एंट्री निशुल्क होनी चाहिए। ऐसा न हुआ तो टोल प्लाजा का विरोध किया जाना चाहिए। निशुल्क एंट्री न होने पर इसे उखाड़ फेंकने का काम यहां के मूल निवासी करेंगे।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, संजय सिलस्वाल, मैत्री नशा उन्मूलन संस्था से कुसुम जोशी, यूकेडी से उषा चौहान, देवचंद उत्तराखंडी ने कहा कि आज अपने ही प्रदेश में मूल निवासियों के अधिकार कुचले जा रहे हैं। जार्ज एवरेस्ट में स्थानीय लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग जनपद की तुंगनाथ घाटी में लोगों के ढाबे, दुकानें और टेंट कॉलोनी तोड़ी जा रही है। मूल निवास न होने से नौकरियों पर बाहरी लोग लग रहे हैं। ठेकेदार बाहरी प्रदेशों से आ रहे हैं। हर जगह माफिया का कब्जा होता जा रहा है।उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी और लुशुन टोडरिया ने कहा कि मूल निवास से ही हम अपनी जमीन, अपने संसाधन और स्वाभिमान को बचा सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। सरकार तभी नींद से जागेगी, जब मूल निवासी सड़कों पर उतरकर अपने अधिकार के लिए लड़ेगा।

ALSO READ:  बागेश्वर : सेरी (स्यार) ग्राम पंचायत का आदर्श संस्कृत ग्राम के लिए हुआ चयन, DM खुद पहुंचे कार्यक्रम में

इस मौके पर प्रशांत काण्डपाल, नितिन उपाध्याय, सुधीर राय रावत, रेनू नेगी, संजय सिलस्वाल, अनिता कोटियाल, राज कपसूड़ी, पवन भंडारी, बीएस पंवार, गौरव बिष्ट, सरोजनी थपलियाल, मनीष कुमार, सेवक सिंह राणा, कमल रौतेला, शशि कंडवाल, रोशनी सिलस्वाल, सुशीला राणा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English