ऋषिकेश : भरत विहार पहुंचे मेयर शम्भू पासवान, जनता की समस्या सुनी

ऋषिकेश:महापौर शम्भू पासवान जनता की समस्या सुनने देखने भरत विहार इलाके में पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनको समस्याएं दिखाई. रविवार सुबह जैसे ही लोग घरों में थे, चाय पकौड़े का तुल्फ ले रहे थे. महापौर पासवान को अपने बीच देखकर खुश गए. इस दौरान महापौर ने भरत विहार में निरीक्षण कर लोगो की समस्या को जाना निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगो ने वहां की सड़क और नाली, जल निकासी की समस्या से अवगत कराया। अधिकारियों के संग पहुंचे मेयर ने उचित दिशा निर्देश देते हुए समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.