महापौर शम्भू पासवान ने सर्वहारा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया,जानी समस्याएं


ऋषिकेश : बुधवार को वार्ड नंबर 23 सर्वहारा नगर में ऋषिकेश नगर निगम के महापौर शम्भू पासवान ने स्थलीय निरीक्षण किया. वहां की समस्याओ को जाना । स्थलीय निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में जल भराव की समस्या, रंभा नदी की सफाई, पानी की निकासी की समस्या और सड़क की समस्या से क्षेत्र के पार्षद वीरपाल और जनता ने अवगत कराया । सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए महापौर शम्भू पासवान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए l अंत में महापौर ने संदेश दिया कि ऋषिकेश का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। 
