मथुरा : ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मृतक प्रधान मंत्री लक्ष्मीनारायण का प्रस्तावक रह चुका था
मथुरा : ठाकुर की नगरी मथुरा में दिनदहाड़े एक प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. चुनाव के बीच इस तरफ की घटना से कई सवाल खड़े हो रहें हैं. मामला मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र की कोकिलावन चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान के सिर में तीन गोलियां मारी जिससे प्रधान रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर मोटर साईकिल सवार बदमाश फरार हो गए.
फायरिंग और हत्या की इस वारदात के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने दिल्ली-आगरा हाईवे व कोकिला वन मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान रामवीर कैबिनेट मंत्री का नजदीकी था. मृतक प्रधान मंत्री लक्ष्मीनारायण का प्रस्तावक रह चुका है. क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच की जा रही है. लगभग तीन घंटे तक ग्रामीणों ने जाम लगाए रखा कैबिनेट मंत्री के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोल दिया. मंत्री ने कहा रामवीर के ऊपर हमला मेरे ऊपर हमला है, मैं उसे बच्चे की तरह मानता था. वहीँ मंत्री ने पुलिसको 24 घंटे का समय का अल्टीमेटम दिया है ताकि आरोपियों को तुरंत पकड़ा जा सके.