ऋषिकेश : महिलाओं के लिए “उत्कृष्ट कार्य” करने वाली मातृ शक्तियों को न्याय सम्मान पत्र व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी के संयोजन में हुआ कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश : महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी के सयोजन में समाज में महिलाओं के लिए उच्चतम कार्य करने वाली मातृ शक्तियों को न्याय सम्मान पत्र व शाल उड़ाकर सम्मानित किया.रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंशुल त्यागी के संयोजन व रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पांडे श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुमन पंचभैया के संपूर्ण संयोजन से शिक्षा,खेल, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्तियों को सम्मानित किया।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार आज केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को पीछे रखने का काम किया गया है. हर चीज में महिलाओं को परेशानी उठाने का काम करना पड़ रहा है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या मंहगाई की मार हो. इन सबके बीच हमारे क्षेत्र की मातृ शक्तियों द्वारा महिलाओं की आवाज उठाने का काम निरंतर किया जाता है. संपूर्ण कांग्रेस परिवार द्वारा जगह-जगह नारी न्याय सम्मान कार्यक्रम कर समाज में महिलाओं की आवाज उठाने वाली मातृ शक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी विमला रावत व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि हम लगातार जगह-जगह नारी न्याय सम्मान कार्यक्रम कर महिलाओं को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. ताकि आज जो महिलाएं इन झूठी सरकारों के अर्नगल बयानबाजियों से भ्रमित हो रही हैं. उन सबके बीच समाज में कुछ ऐसी महिलाएं भी है जो लगातार महिलाओं की आवाज उठाने का काम कर रही हैं और निरंतर प्रयास कर रही हैं. सभी महिलाएं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम करें. ताकि देश में जो गलत सरकार हमारी जनता के ऊपर हावी हो रखी है. उनको उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस दौरान मोहित उनियाल, जिला आध्यक्ष, गजेंद्र विक्रम शाही, ब्लॉक अध्यक्ष, महेंद्र भट्ट संगठन महामंत्री, ऋषि सिंघल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह एडवोकेट व् सम्मानित हुई महिलायें मौजूद रहीं.
महिलायें जिनको सम्मानित किया गया उनके नाम हैं –
- एम्स की नेत्र विभाग की डॉक्टर नीति गुप्ता
- प्रसिद्ध डॉक्टर महिलाओं की गाइनी डॉक्टर प्राणिति दास (श्री साईं हॉस्पिटल रायवाला)
- सामाजिक क्षेत्र में ईशा कलूड़ा चौहान
- राज्य आंदोलनकारी और खेल जगत में सरोजनी थपलियाल
- अलका छेत्री रायवाला से
- भोपुरानी पोखरी से अफसाना अंसारी
- सभी स्थानीय निवृतमान महिला पार्षद राधा रमोला, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, सरला बहुगुणा, कृष्णा रमोला, बीना रमोला, पुष्पा रावत.