उत्तराखंड के शहीद संतोष कुमार का थल में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

बेरीनाग : सियाचिन में शहीद हुए हवालदार संतोष कुमार आगरी का आज सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. संतोष कुमार पिथौरागढ़ के बेरीनाग इलाके के चौलाना के रहने वाले थे. संतोष कुमार पुत्र मदन राम आगरी लद्दाख के सियाचिन में तैनात थे वहां पर अचानक उनका निधन हो गया था.
मंगलवार को उनके पुत्र आशीष ने थल में राम गंगा किनारे पिता के चिता को मुखाग्नि दी. परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा हैं. आज सुबह सेना के जवान पार्थिव शरीर ले कर आये घर. घर पहुँचते ही बिलख उठा परिवार. सेना के जवानों ने गाद ऑफ ऑनर देखर श्रधाजली दी. उसके बाद अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया पार्थिव शरीर. थल के राम गंगा नदी किनारे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गयी. पत्नी शोभा देवी, बेटी नेहा और बेटे आशीष का रो रो कर बुरा हाल है. 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौठे थे संतोष, दिवाली पर घर आने की बात कह कर गए थे. बेटी नेहा हल्द्वानी से बी कौम कर रही है. बेटा आशीष बेरिनागा में 12वीं का छात्र है. संतोष के पिता भी पूर्व सैनिक थे. चार भाइयों में संतोष तीसरे नंबर के थे संतोष. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से लोकसभा सांसद अजय टम्टा समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक ब्यक्त किया है.