नेपाल से पदक जीत कर लौटे मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का हुआ ऋषिकेश में स्वागत
रेड फोर्ट स्कूल के छात्रों द्वारा कुल 7 पदक जीतकर जिसमें 1 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया



ऋषिकेश : गुरूवार दिनांक 30 मई 2024 को विस्थापित पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 25-05-2024 से 26-05-2024 तक काठमांडू नेपाल में आयोजित हुई 15वी. एन.एस.के.ए अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया.
प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में अलग- अलग देशो के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें रेड फोर्ट स्कूल के छात्रो द्वारा कुल 7 पदक जीतकर जिसमें 1 स्वर्ण, 2 रजत, 4 कांस्य जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में जिन छात्र-छात्राओं द्वारा क्वालीफाइंग राउंड में पदक जीते गए उनके नाम कुछ इस प्रकार है.कक्षा 6 की विभूति राणा द्वारा क्वालीफाइंग राउंड में 2 रजत पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण व1 कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जबकि कक्षा 8 के सिद्धार्थ, विनायक एवं अर्नव द्वारा 3 कांस्य पदक अपनी अपनी प्रतिस्पर्धा में जीत कर राज्य का नाम रोशन किया गया.इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत करके उनका उत्साह वर्धन किया गया साथ ही उनके कराटे- कोच विश्वनाथ राजपूत व उनके माता- पिता को बधाई दी गयी.इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अमित मंगाई, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वय अमित गांधी, मनोज रावत एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे.