यूपी : जानिए..वरुण गाँधी के बारे में सुल्तानपुर पहुँचकर क्या कहा सांसद मेनका संजय गाँधी ने..
सुल्तानपुर को सुंदर बनाना व यहाँ के लोगों को खुश रखना हमारे एजेंडे में : मेनका संजय गाँधी

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सुल्तानपुर की सांसद मेनका गाँधी लोकसभा चुनाव में भाजपा से दोबारा टिकट मिलने के बाद 10 दिनों के दौरे पर सुल्तानपुर पहुँचीं हैं,सांसद मेनका गाँधी ने मीडिया से बात करते हुए वरुण गाँधी को लेकर सस्पेंस को खत्म कर दिया है वरुण गाँधी के टिकट को लेकर पत्रकारों ने जब सवाल किया तो मेनका गाँधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वरुण गांधी से ही पूँछिये कि वो अब क्या करेंगे फिलहाल अभी वरुण और बहू को तेज वायरल फीवर है और हमारी समधन को हार्ड अटैक आया है,जिसके चलते वरुण गाँधी हमारे चुनाव में सुल्तानपुर नहीं आ सकेंगे,रही बात हमारी तो मैं बी जे पी में हूँ और बी जे पी में बहुत खुश भी हूँ,हमारे चुनाव की कमान मैं खुद और पार्टी संभालेगी,मैंने सुल्तानपुर में 60 बड़े कार्यों की लिस्ट बनाई थी जिसमे 24 से 25 कार्य हो भी गए हैं बाकी कार्यों मैं पूरा करूँगी,मेरे एजेंडे में सुल्तानपुर को सुंदर बनाना व यहाँ के लोगों को खुश रखना है।