लक्कड़ घाट में गंगा नदी में डूबा ब्यक्ति, SDRF पहुंची सर्च जारी

ऋषिकेश : लकड़घाट श्यामपुर पॉलीटेक्निक के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूबने की सूचना मिलने पर SDRF मौके पर पहुंची. सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अभी कुछ सुराग नहीं लग पाया है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, DCR देहरादून से सूचना मिली है कि लकडघाट श्यामपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया है. सूचना पर तुरंत SDRF team घटनास्थल पर पहुंची । घटनास्थल पर पता चला है कि यह तीन दोस्त जो कि लकड़घाट के रहने वाले हैं. जिसमें से एक नहाते समय गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया है.जिसका नाम देवेंद्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी लकड़घाट श्यामपुर के रहने वाले हैं. एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग टीम ढालवाला मौके पर जाकर सर्च अभियान चलाया गया, डूबे व्यक्ति का अभी कुछ पता नही लगा, तलाशी जारी रहेगी।
