सहारनपुर : सहारनपुर मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव मंदिर से लगभग 250 मीटर ऊपर खोल में पड़ा मिला

ख़बर शेयर करें -
  • सहारनपुर- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा

सहारनपुर/ बेहट : मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को आए एक वृद्ध श्रद्धालुकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर भेज दिया हैं।

शुक्रवार को मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को आए एक श्रद्धालु का शव मां शाकुंभरी के मंदिर से लगभग 250 मीटर ऊपर खोल में सुबह सवेरे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा होने की सूचना पुलिस चौकी पुलिस को मिली। शव के पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मिर्जापुर कोतवाली के कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल भी मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर शव की पहचान कराई तो तलाशी के दौरान मृतक युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक व्यक्ति की पहचान हरियाणा के पानीपत क्षेत्र के ग्राम मड़लौदा निवासी 75 वर्षीय जगदीश पुत्र मलखान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। घटना के संबंध में जब मिर्जापुर कोतवाली के कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई हैं।

ALSO READ:  जोरावर और निरिया ढेर, एक-एक लाख का था ईनाम दोनों के सर पर

उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति के घर में कोई नहीं है वह अकेला है उसके परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी तो पता चला कि उसका भतीजा अमित हैं। जिसने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके भतीजे को बता दिया गया है ओर वह पहुंचने वाले हैं।

Related Articles

हिन्दी English