तीर्थनगरी के राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी हुए सम्मानित मंत्री प्रेमचंद के हाथों, मेजर ध्यानचंद को किया याद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  क्षेत्रीय #विधायक व #मंत्री डा. #प्रेमचंद #अग्रवाल ने #हॉकी के महान जादूगर व पद्मभूषण से सम्मानित मेजर #ध्यानचंद की पुण्यतिथि पर तीर्थनगरी के राष्ट्रीय स्तर के हॉकी #खिलाड़ियों का #सम्मान किया। उन्होंने हॉकी खिलाड़ियों को तीर्थनगरी की धरोहर बताया। मंगलवार को #बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी याकूब, अंशिका भंडारी, खूशबू, गौरव, समीर और उनके कोच प्रवीण रावत को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
डा. अग्रवाल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने मात्र 16 साल की उम्र से ही सेना को ज्वाइन किया था। बतौर सिपाही करियर शुरू किया था। साथ ही हॉकी खेलना शुरू किया था। कहा कि अक्सर चांद की रोशनी में हॉकी की प्रेक्टिस किया करते थे, इसके चलते उनके नाम के सांथ चांद शब्द जुड़ गया, वह बाद में चंद हो गया। डा. अग्रवाल ने कहा कि एक बार जर्मनी में उनके प्रदर्शन से हिटलर प्रभावित हुआ। उसने ध्यानचंद को जर्मन सेना का हिस्सा बनने का ऑफर दिया। जो ध्यानचंद ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिये 1928, 1932, 1936 में ओलंपिक खेल में तीन बार गोल्ड जीते थे। उन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता है। इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, रमेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, शिव कुमार गौतम, सुंदरी कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English