ऋषिकेश: शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, पर्यटक गिरा जम्प के दौरान, लापरवाही उजागर !

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • थ्रिल फैक्ट्री में तीसरा बड़ा हादसा — पर्यटन विभाग की लापरवाही उजागर
ऋषिकेश:  शिवपुरी स्थित थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में एक और गंभीर हादसा सामने आया है। यह तीसरा बड़ा हादसा है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान सुरक्षा मानकों का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया था।घटना में घायल पर्यटक सोनू को तुरंत AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, थ्रिल फैक्ट्री में कोई भी जंप मास्टर प्रमाणित (certified) नहीं है और न ही सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद पर्यटन विभाग पूरी तरह मौन है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित: AIIMS ऋषिकेश में भर्ती, स्थिति गंभीर बताई जा रही है. युवक हरियाणा का रहने वाला है.  सवाल उठ रहे हैं अब.  सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गयी है.  बिना प्रमाणित स्टाफ के भी आरोप लग रहे हैं. थाना प्रभारी प्रदीप चौहान के मुताबिक़, अभी तहरीर नहीं मिली है, जैसे मिलेगी अग्रिम कार्यवाही की जायेगी.

Related Articles

हिन्दी English