महेंद्र दास महाराज को श्री प्राचीन हनुमान मंदिर राम झूला मुनि की रेती, ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल का व्यवस्थापक सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया
ऋषिकेश : श्री मणिराम दास जी की छावनी द्वारा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर राम झूला मुनि की रेती ऋषिकेश के श्री महंत श्री प्रभु दास जी महाराज श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारा रखा गया.प्राचीन श्री हनुमान मंदिर राम झूला मुनि की रेती ऋषिकेश के श्री महंत श्री प्रभु दास जी महाराज का दिनांक 27 अप्रैल 2024 को साकेत वास हो गया था.
उनकी 17वीं पर सोमवार को ऋषिकेश-हरिद्वार के सभी संत महात्माओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महंत स्वामी श्री कमल नयन दास शास्त्री जी महाराज, उत्तराधिकारी श्री मणिराम दास की छावनी श्री अयोध्या के द्वारा की गई. जिसमें श्री विरक्त वैष्णव मंडल समिति ऋषिकेश अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश हरिद्वार विरक्त वैष्णव मंडल के समस्त श्री महंत महंत जगतगुरु महामंडलेश्वर एवं कमलनयन दास महाराज के सहमति से श्री महेंद्र दास महाराज को श्री प्राचीन हनुमान मंदिर राम झूला मुनि की रेती ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल की व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संत सेवा अतिथि सेवा विद्यार्थी सेवा की व्यवस्था के लिए महेंद्र दास महाराज को व्यवस्थापक के रूप में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया.
जिसमें विरक्त वैष्मंणव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, विरक्त वैष्णव मंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, संरक्षक डॉक्टर रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज, जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, महंत सुरेश दास, स्वामी गोपालाचार्य, चक्रपाणि दास, अमर दास, हरिद्वार, महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, महंत दुर्गा दास महाराज, सूरज दास, पहलाद दास, प्रेम दास महाराज, गोविंद महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य आदि संत उपस्थित रहे. सभी ने साकेत वासी प्रभु दास महाराज को हरिद्वार ऋषिकेश उत्तराखंड के सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.