श्री सीतारामदास ओंकारनाथदेव द्वारा स्थापित हृषिकेश आश्रम में महाष्टमी मनाई गयी बंगाली समाज द्वारा


- हृषिकेश आश्रम, ऋषिकेश में श्री दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
ऋषिकेश : श्री सीतारामदास ओंकारनाथदेव द्वारा स्थापित हृषिकेश आश्रम, ऋषिकेश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन हो रहा है।
महापंचमी से विजयादशमी तक यह महोत्सव निरंतर चलता है।आज महाष्टमी के पावन अवसर पर प्रातःकाल से पूजा-अर्चना का शुभारंभ हुआ। मध्याह्न में महासंधि की विशेष पूजा संपन्न हुई।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। प्रसिद्ध टीवी सीरियल श्रीकृष्णा में भगवान श्रीकृष्ण का जीवंत अभिनय कर चुके श्री अरिदमन बैनर्जी अपनी धर्मपत्नी सहित उपस्थित थे।लगभग 350 श्रद्धालुओं ने मध्याह्न का प्रसाद ग्रहण किया।इस महोत्सव के सफल आयोजन में आचार्य बासुदेब मुखोपाध्याय, किंकर गोबिंदोदेब मुखोपाध्याय, हेमन्त हंस, ऐशिक मित्र, दिलीप शर्मा तथा पंडित चिरंजीत बैनर्जी आदि का विशेष योगदान रहा।पूजा-अनुष्ठान का दायित्व पश्चिम बंगाल से पधारे पंडितों ने श्रद्धापूर्वक निभाया।