महंत डॉ योगी मदन नाथ का ऋषिकेश में तीन दिवसीय शिविर 5 से 7 सितम्बर तक लगेगा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : दिनांक 4 सितंबर 2025 को शिव शक्ति गुरु गोरखनाथ धूना धाम रंगपुरी नई दिल्ली के महंत डॉ योगी मदन नाथ द्वारा तीन दिवसीय आध्यात्मिक उन्नति, ब्रह्मांड ऊर्जा, ध्यान, साधना, योग द्वारा सभी प्रकार के चक्रों  की हीलिंग, इंदिरा निकुंज, ऋषिकेश में कराई जा रही है. इस दौरान सभी साधकों को अलग-अलग दिव्य अनुभव हुए हैं.

यहां पर तीन दिन का शिविर  चलेगा. आप दिनांक 5 से 7 सितंबर सुबह समय 7:00 बजे से 9:00 बजे तथा शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक के सेशन में आकर भाग ले सकते हैं. इस अवसर का सदुपयोग करके खुद अनुभव  करके फायदा उठा सकते हैं.  इसी दौरान पितरों का तर्पण भी कराया जाएगा.   यह शिविर  जनकल्याण के लिए आयोजित किया गया है. यह बिल्कुल निशुल्क है. संपर्क नंबर  दिलीप चंद शर्मा 7906561460 व राजेश कुमार 7988 103924 है.

Related Articles

हिन्दी English