ऋषिकेश में मधुवन आश्रम ने कराया भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार, चन्दन टीका के बाद

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • खूब थिरके भक्त ढोल मृदंग की थाप पर गंगा किनारे, भगवान को चन्दन टीका के बाद नौका विहार करवाया गया 
  • मधुवन आश्रम में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के मंत्र से गूंज उठा मंदिर परिसर और गंगा घाट 
ऋषिकेश : शुक्रवार को  अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मधुबन आश्रम में नौका विहार करवाया गया भगवान् को. इस दौरान   चंदन यात्रा बड़े ही  हर्शोल्लाश के साथ  मनाया गई.  सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर शाम को 4:00 बजे मंदिर खुलने पर भगवान को चंदन लगाया गया. चन्दन  भक्तों ने बहुत दिन पहले ही उनके लिए तैयार किया था. सबको उसके बाद चंदन लगाया गया. फिर भगवान को ओंकारानंद गंगाघाट  तट नौका  विहार  कराया गया.मधुवन आश्रम के परमाध्यक्ष  परमानंद दास जी महाराज जी ने कहा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जो भी भक्त गण पूजा पाठ गंगा स्नान दान इत्यादि करते हैं. उनको अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इसलिए हमको अधिक से अधिक इस दिन भगवान का हरि नाम लेना चाहिए. दान पुण्य करना चाहिए. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब से और  स्थानीय लोग बड़ी संख्या  में उपस्थित थे.  कार्यक्रम के बाद शाम को  सबको प्रसाद भंडारा कराया गया. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, सूर्य चंद चौहान,  हरविंदर,  नीरज, रासबिहारी दास, विनोद वर्मा, रामानंद राय दास,   कैप्टन मेहंदी दत्ता, हर्ष कौशल, प्रबंधक व् सैकड़ों भक्त मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English