लखनऊ : 36 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे यूपी BJP ने…MLC के लिए

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
लखनऊ : लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट आने के बाद एमएलसी के लिए मंथन शुरू हो गया है. कौन बनेगा एमएलसी भारतीय जनता पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में मंथन हुआ.  बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में MLC के नामों पर हुआ मंथन.अपना दल से मंत्री आशीष पटेल का विधान परिषद जाना तय! 13 सीटें यूपी विधान परिषद की हो रही खाली. वर्तमान में 10 बीजेपी, 1 अपना दल, 1-1 सीट सपा और बसपा के पास. संख्या बल के आधार पर बीजेपी और सहयोगी दलों के हिस्से में आएंगे 10 सीटें. अधिकांश मौजूदा MLC के साथ प्रदेश पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के भी नाम शामिल. तीन महिला पदाधिकारी को भी एमएलसी में जगह. बीजेपी से विजय बहादुर पाठक, डॉ महेंद्र सिंह वर्तमान में MLC. अशोक कटारिया, निर्मला पासवान, बुक्कल नवाब वर्तमान में MLC.मोहसिन रजा, विद्यासागर सोनकर, डॉ सरोजनी अग्रवाल वर्तमान में MLC हैं. आपको बता दें,  अशोक धवन और यशवंत वर्तमान में MLC हैं . जबकि सपा से नरेश उत्तम और बसपा से भीमराव अंबेडकर का कार्यकाल हो रहा खत्म.

Related Articles

हिन्दी English