लखनऊ : रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से ही लड़ेंगे चुनाव, जनसत्ता दल ने घोषित किए 11 प्रत्याशी

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : उत्तरा प्रदेश की राजनीती में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने लगे हैं. आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।

वहीँ दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत राजा भैया ने बुधवार को राजधानी में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. आयोजित प्रेसवार्ता में लखनऊ की सभी नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में सात जिलों की 11 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. प्रतापगढ़ की बाबागंज सीट से मौजूदा विधायक विनोद सरोज प्रत्याशी होंगे।बदायूं की बिल्सी से शैलेंद्र मिश्र, सोनभद्र के रॉबर्ट्गंज से वीरेंद्र मौर्य और एटा के जलेसरगंज से धीरज धोबी उम्मीदवार होंगे।

ALSO READ:  महिला सशक्तिकरण की मिसाल...सशत्र सेवा बल (SSB) के स्थापना दिवस पर  कमांडेंट सुवर्णा सजवाण को गृहमंत्री ने पुलिस पदक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

सोरांव से डॉ. सुधीर राय और फाफामऊ से डॉ. लक्ष्मी नारायण जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह जालौन की उरई सीट से विजय चौधरी अहिरवार, माधौगढ़ से डॉ. बृजेश सिंह राजावत, गोंडा के गौरा से डॉ. श्याम नारायण वर्मा और बहराइच के कैसरगंज से मो. हजरतदीन अंसारी को प्रत्याशी को टिकट दिया गया है.

Related Articles

हिन्दी English