लखनऊ : थानाध्यक्ष निलंबित, एसीपी से मांगी रिपोर्ट, समाजवादी पार्टी ऑफिस में भीड़ जमा होने पर 2500 सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

Ad
ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : चुनाव आयोग ने अब कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है चुनाव आयोग सख्त कदम उठा रहा है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में भीड़ जमा होने चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.

चुनाव आयोग ने गौतमपल्ली थाने के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया है. मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अखिलेश सिंह और लखनऊ सेंट्रल असेंबली एरिया के रिटर्निंग ऑफिसर, अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट गोविंद मौर्य से 11 बजे तक पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.आयोग ने 2500 सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. दरअसल, बीजेपी छोड़ने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत 8 विधायक सपा में शामिल हो गए. उन्हें सदस्यता लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग एसपी कार्यालय में जमा हो गए थे।

Related Articles

हिन्दी English