LUCC सोसाइटी के पीड़ितों ने हरिद्वार में किया धरना प्रदर्शन


हरिद्वार : शनिवार को सैकड़ों LUCC के भुक्त भोगियों ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद रहे। इन सभी ने एल यू सी सी सोसाइटी में अपना निवेश किया था। जो अब सक्रिय नहीं है इनका पैसा लगभग डूब चुका है। इनमें से काफी लोग बर्बादी के कगार पर आ गए हैं। जिम्मेदार लोगों में से 6 लोगों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक इससे पहले ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन कर चुके हैं पीड़ित। गृहमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम विज्ञापन सौंपा गया है। इनकी मांग है कि इनका पैसा वापस दिलाया जाए। उत्तराखंड जन विकास मंच उनके समर्थन में आया है।उसी की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया है।इससे पहले ये ऋषीकेष तहसील में भी प्रदर्शन कर चुके हैं।
जो ज्ञापन सौंपा गया है उसकी डिटेल इस प्रकार है।
“माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी उत्तराखण्ड प्रदेश. /माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री महोदय जी भारत सरकार नई दिल्ली 110001।
द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार।
विषयः द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा निवेशकों का धन न लौटाने व मुख्य संचालनकर्ता, निदेशकों व अन्य सम्बन्धित उच्चाधिकारियों पर कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एण्ड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी एमएससीएस/सीआर/639/2012 बैंकिग का कार्य कर रही थी। जिसकी उत्तरकाशी जनपद सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड प्रदेश में कई शाखायें संचालित थी। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा अपना व अन्य लाखों निवेशकों का धन निवेश कराया गया। 29 अक्टुबर 2024 से इस सोसाइटी का कार्य बंद होने से प्रदेश के लाखों निवेशकों का धन डूबने की संभावना बनी हुई है। सोसाइटी में कार्यरत सभी कार्यकर्ता, कार्यालय संचालक व एजेन्ट दोहरी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। जबकि इसमें उनका कोई दोष नहीं है।
महोदय, यह भी संज्ञान में आया है कि सुविधा केन्द्र कार्यकर्ताओं व एजेन्टों का पुलिस प्रशासन द्वारा कई क्षेत्रों में उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि कार्यवाही सोसाइटी के मुख्य संचालनकर्ता, बोर्ड निदेशकों व अन्य सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के विरूद्ध होनी चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच करवाने की कृपा करें ताकि दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर सोसाइटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व सम्बन्धितों पर उनकी चल व अचल सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही कर लाखों निवेशकों का जमा धनदिलवायें तथा जॉच लम्बित होने तक निर्दोष सुविधा केन्द्र संचालकों, एजेन्टों को उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से उन्मुक्ति प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद
असीरियन
(आशुतोष शर्मा)
अध्यक्ष
उत्तराखण्ड जन विकास मंच