श्री गीता आश्रम स्वर्गाश्रम में भगवान जगन्नाथ संकीर्तन यात्रा जगन्नाथ पुरी एवं उसके आसपास से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों एवं उनके भागवत आचार्य द्वारा निकाली गई भव्य यात्रा
ऋषिकेश : सोमवार को श्री गीता आश्रम से से जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान जगन्नाथ संकीर्तन यात्रा जगन्नाथ पुरी एवं उसके आसपास से आए हुए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों एवं उनके भागवत आचार्य द्वारा स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में निकाली गई। यह यात्रा गंगा लाइन में भागीरथ धाम सर्वात्मा धाम होते हुए गंगा चौक गीता भवन भारत साधु समाज मार्केट परमार्थ वेद निकेतन धाम होते हुए वापस आश्रम में संपन्न हुई स्थान स्थान पर धार्मिक संस्थाओं एवं व्यापारिक संस्थान एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भगवान जगन्नाथ का पूजन एवं स्वागत किया गया विशिष्ट स्वागत करने वाले महानुभावों में स्वामी सर्वात्मानंद सरस्वती गुरु चरण दास मिश्रा गौतम जी प्रबंधक गीता भवन उमाशंकर दिल्ली वाले गजेंद्र नागर शकुंतला राजपूत पूर्व अध्यक्ष आदि अनेक महानुभाव शामिल थे. विशेष आयोजन करने वाले महानुभावों में स्वामी निरंजन दास उड़िया बाबा भानु मित्र शर्मा एवं भागवत कथा के आयोजक शामिल थे आश्रम से चंद्र मित्र शुक्ला त्रिभुवन उपाध्याय सुरेश स्वामी प्रेम प्रसाद आदि अनेक लोगों ने भाग लिया। सायं भगवान कृष्ण का नाम संकीर्तन कराया गया।