डॉ. कुमार विश्वास को सुनें आज से गंगा तीरे त्रिवेणी घाट पर….”अपने अपने राम”
कथा में प्रवेश निशुल्क रहेगा, 11, 12 और 13 जून को सुन पाएंगे आप कथा

ऋषिकेश :श्री राम कथा वो भी संगीतमय वो भी त्रिवेणी घाट पर गागा किनारे और वो भी डॉक्टर कुमार विश्वास के मुख से सुनने को मिलेगी आज यानी मंगलवार से तीन दिन. त्रिवेणी घाट पर लगभग पांच हजार लोगों की बैठे की व्यवस्था की गयी है.
ऋषिकेश वासी इसका आनंद ले सकते है शाम के वक्त ७:30 बजे से. तेन दिवसीय श्रीराम कथा का अपने अपे राम साथ आयोजित किया जायेगा. श्री गंगा सभा की और से कराये जा रहे इस आयोजन में चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था गयी है. श्री गंगा सभा ने बताया की कुमार विश्वास ने कथा की फीस नहीं ली है. श्री गंगा सभा की तरफ से इस मामले में सोमवार को ISBT परिसर में प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी थी. समिति के चंद्रशेखर शर्मा ने बताया की त्रिवेणी घाट पर 11, १२, और 13 जून को प्रसिद्द कवी डॉक्टर कुमार विशस श्रीराम कथा गायेंगे. कथा प्रतिदिन संध्कालीन गंगा अआरती के बाद लगभग ७.30 बजे से रात्री 10 बजे तक होगी. कथा में प्रवेश निशुल्क होगा. शर्मा ने बताया की डा विशस और उनकी 35 सदस्यीय टीम के आवास -भोजन की व्यवस्था श्रीगंगा सभा करेगा. साथ ही पंडाल, म्यूजिक सिस्टम आदि की ब्यवस्था बनाने में लगभग 25 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. इसमें भरत मंदिर परिवार, जयराम आश्रम, SRHU सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. आपको बता दें इससे पहले डॉक्टर कुमार विश्वास त्रिवेणी घाट आते रहते हैं. गंगा आरती में उन्हूने कई बार सहभाग किया है. उनकी मां गंगा के प्रति अपार श्रधा है. आयोजक समिति में युवा यश अरोड़ा ने बताया हमें ख़ुशी है इतने बड़े कवि ऋषिकेश में राम कथा करेंगे.उनकी फैन फोलोविंग बहुत है. ऐसे में हम उत्सुक हैं. आयोजन शानदार होगा और पूरी मेहनत कर रहे हैं.