लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने गंगा प्रेम हॉस्पिस को दिया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :मदद सही जगह….!  #लायन्स #क्लब #ऋषिकेश #डिवाइन द्वारा #रायवाला स्तिथ #गंगा #प्रेम #हॉस्पिसल  को एक #ऑक्सीजन #कंसन्ट्रेटर प्रदान किया गया है.  #क्लब संस्थापक  ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गंगा प्रेम हॉस्पिस कैंसर से पीड़ित मरीज़ों की सेवा कर रहा है. वहाँ कैंसर से पीड़ित वही मरीज़ आते है जिनकी स्तिथि अति विकट होती है, संस्था ऐसे मरीज़ों की निशुल्क सेवा करती है ऐसे में मरीज़ों को बहुत बार ऑक्सीजन की समस्या भी हो जाती है ऐसे में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बहुत उपयोगी रहता है इसी परिपेक्ष में क्लब द्वारा उक्त कंसन्ट्रेटर दिया गया है बताया कि ऋषिकेश में भी संस्था कैंसर मरीज़ों की निशुल्क सेवा कर रही है क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि संस्था को क्लब के माध्यम से लगातार सेवा की जाती है जिसमे राशन आदि की सेवा भी शामिल है lइस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विनीत चावला, विकास ग्रोवर, अनिरुद्ध गुप्ता, महेश किंगर, विनोद बिष्ट आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English