ऋषिकेश :लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा ऋषिकेश तहसील व न्यायालय परिसर में 6 डस्टबिन प्रदान किये

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु ऋषिकेश तहसील व न्यायालय परिसर में 6 डस्टबिन प्रदान किये।

क्लब अध्यक्ष ला.विकास ग्रोवर ने बताया कि देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहा है।इसी कड़ी में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन भी इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रहा है जिसके तहत आज तहसील व कोर्ट परिसर में छः बड़े डस्टबिन बार असोसियेशन ऋषिकेश को प्रदान किये।

ALSO READ:  रायवाला कोतवाली के सामने ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ा, कोई जनहानि नहीं

बार सचिव  कपिल शर्मा  ने क्लब की इस पहल का स्वागत कराए हुए इस पुनीत कार्य में अपना भी सहयोग देने की बात की।इस अवसर पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ,सचिव विनोद बिष्ट, महेश किंगर, दिनेश अरोरा, कुमार गौतम, बार कोषाध्यक्ष महेश शर्मा , सुनिल नवानी, राजेश साहनी ,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English