विधान सभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी कल श्री कुंजापुरी सिद्धपीठ पहुंचेंगी फिर सुरकंडा माता का भी लेंगी आशीर्वाद
नरेन्द्रनगर : अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तराखण्ड ऋतु खण्डूड़ी भूषण दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 को समय 11ः00 बजे माँ कुंजापुरी सिद्धपीठ टिहरी गढ़वाल पहुंचकर माँ कुंजापुरी सिद्धपीठ मंे दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी। समय 12ः00 माँ कुंजापुरी सिद्धपीठ से प्रस्थान कर समय 13ः30 बजे माँ सुरकुण्डा देवी पहुंचकर दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगी। तत्पश्चात् समय 15ः00 बजे माँ सुरकुण्डा देवी सिद्धपीठ से प्रस्थान कर समय 15ः30 बजे धनोल्टी पहुचंकर अल्प विश्राम कर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी।