ऋषिकेश में होटल सूरज में छापा, 3 गिरफ्तार कमरे से, जानें मामला


- अपराधियों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा
- अवैध रूप से जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अभियुक्तों के कब्जे से 01 लाख 40 हज़ार रू0 नगद तथा ताश की 03 गड्डियां बरामद
ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से बस अड्डे के पास स्थित होटल सूरज में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त होटल में दबिश दी गयी तो मौके पर होटल सूरज के कमरे में तीन व्यक्ति ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे तथा बिस्तर मे एक सफेद रूमाल के उपर 500-500 के 125 नोट कुल 62500/रूपये व तीनो व्यक्तियो के बगल से 77500/ रूपये कुल 140000/ रूपये बरामद हुये। पुलिस द्वारा मौके से ही तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा अपना नाम 01- अवनीश गुलाटी 02- फेरू जगवाणी तथा 03- ऋषि प्रसाद बताया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 – 469/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :
1- अवनीश गुलाटी पुत्र स्व0 सत्यपाल गुलाटी निवासी 170 तिलक रोड, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र-53 वर्ष
2- फेरू जगवाणी पुत्र लालचंद जगबाणी निवासी आशुतोष नगर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 54 वर्ष
3- ऋषि प्रसाद पुत्र स्व0 ज्ञानचंद निवासी चन्द्रेश्वर नगर वार्ड न0-01, गली न0-05, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 45 वर्ष
बरामदगी:
1- 52 पत्ते ताश व 03 खाली ताश की गड्डियां
2- 1,40,000/-( एक लाख चालीस हजार) रुपये नगद।
पुलिस टीमः
कोतवाली ऋषिकेश
1- SSI शिशुपाल राणा , कोतवाली ऋषिकेश
2- उ0नि0 नवीन डंगवाल
3- उ0नि0 विनय शर्मा
4- उ0नि0 निखिलेश बिष्ट
5- हे0का0 पंकज कुमार
6- का0 दिनेश महर
7- का0 रूपेश कुमार
एसओजी [SOG] टीम–
1- उ0नि0 चिंतामणि मैठानी
2- कां0 नवनीत सिंह नेगी
3- कां0 सोनी कुमार
4- कां0 मनोज कुमार
5- कां0 शीशपाल