लक्ष्मणझूला पुलिस ने की कार्रवाई, २७ वाहन चालकों के खिलाफ, ४ वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला पुलिस ने  सोमवार को  दिनांक 03.02.2025 को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहनों को संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया तथा mvact के तहत कार्यवाही की गयी यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर  कुल  27 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट की कार्यवाही की गयी तथा 04 वाहन अनियमितता पाए जाने पर सीज किये गए  ।
 चैकिंग टीम इस प्रकार रही –
1-SHO रवि कुमार सैनी थाना लक्ष्मणझूला
2-सहायक संभागीय अधिकारी कोटद्वार
3-SI अमित भट्ट थाना लक्ष्मणझूला
4-थाना लक्ष्मणझूला पुलिस /ARTO कोटद्वार कर्मगण

Related Articles

हिन्दी English