लक्ष्मणझूला पुलिस ने नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया
ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार नगर निकाय चुनाव 2024-2025 की सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था व थाना क्षेत्र में अमन चैन/सदभाव के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया था।उपरोक्त आदेश के क्रम में तुषार बोरा, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी थाना लक्ष्मणझूला के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19-01-2025 को समय 16.00 बजे से थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना पुलिस बल , फायर सर्विस, पीएसी, जल पुलिस के लगभग 50 अधि0/कर्मचारियों/ होमगार्ड कर्मचारियों द्वारा थाना परिसर से लक्ष्मणझूला बाजार,सरकारी अस्पताल ,से थाना रोड , बागखाला , जानकी पुल होते हुये परमार्थ आश्रम , रामझूला बाजार, गंगा लाइन से थाना लक्ष्मणझूला परिसर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। दौराने मार्च प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत सभी सभ्रान्त व्यक्तियों/महानुभावों एंव आमजन से आग्रह किया गया है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में सभी शान्ति-सुरक्षा व अमन चैन/सदभाव बनाने रखेगे तथा नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस को सहयोग प्रदान करेगें।