मोटर वाहन अधिनियम संबंधी मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं
इसी क्रम में दिनांक 05.11.2025 को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, पौड़ी द्वारा फौजदारी वाद संख्या 680/2025, एम.वी. एक्ट से संबंधित प्रकरण में आरोपी लक्ष्य महर, निवासी देहरादून, के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था। जिस पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास एवं तकनीकी सहायता के आधार वारण्टी लक्ष्य मेहर को देहरादून बीचर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टी को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
 नाम पता अभियुक्त-
 लक्ष्य महर पुत्र  धर्मेंद्र महर, निवासी- बीचर रोड देहरादून 
 पुलिस टीम-
 1 .अ0उ0नि0 मनोज रमोला
 2 .कानि0334 मुकेश जोशी l

Related Articles

हिन्दी English