गंगा किनारे युवक युवती का  अश्लील विडियो  वायरल होने के बाद लक्ष्मण झूला पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -
  • सोशल साइट्स पर अश्लील हरकत करते विडियो संबंधी मामले में पौड़ी पुलिस ने किया केस दर्ज
  • सम्बंधित यूजर की id में कई विडियो ऐसे हैं जो हरिद्वार और ऋषिकेश या रूडकी के आस पास की हैं, गंगा तट पर शूट की गयी हैं, कई उनमें आपत्तिजनक हैं 
ऋषिकेश : गुरूवार को  इंस्टाग्राम सोशल साइट्स पर नदी किनारे एक युवक और युवती का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था जिसकी प्रथमदृष्टया जांच की गई तो यह जानकी सेतु के पास लक्ष्मणझूला का सूट होना प्रतीत हो रहा है। जिस पर लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 66/2024, धारा-296 बीएनएस तथा 67A आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला द्वारा की जा रही है जिसमें पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English