लक्ष्मण झूला पुलिस को मिली विदिशा MP की युवती लावारिश हालत में, परिजन पहुंचे लेने

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस की तत्परता व कुशल कार्य़शैली से दो गुमशदाओं की सकुशल  हुई घर वापसी
  • पुलिस टीम के प्रयासों एवं संवेदनशीलता से लौटी दोनों परिवारो की मुस्कान वापस
ऋषिकेश : मामला लक्ष्मण झूला इलाके का है. थाना अध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक़,  दिनांक 04.12.2025 को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गश्त पर तैनात पुलिस टीम को एक लगभग 20 वर्षीय युवती अकेले व लावारिस अवस्था में घूमते हुए दिखाई दी। युवती की सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा उसे थाना लक्ष्मणझूला लाया गया। थाना स्तर पर जानकारी के दौरान युवती ने अपना नाम राजकुमारी एवं निवासी-विदिशा, मध्य प्रदेश होना बताया। युवती के भावनात्मक स्थिरता एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल परिजनों का पता लगाने हेतु प्रयास प्रारम्भ किए गए।अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने युवती के परिजनों से संपर्क स्थापित किया। बातचीत में परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री दिनांक 02.12.2025 से घर से लापता थी तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट मध्य प्रदेश में दर्ज कराई गई थी। परिजनों को युवती की कुशलता की जानकारी देने के साथ ही उसे लेने हेतु थाना लक्ष्मणझूला आने का आग्रह किया गया। दिनांक 05.12.2025 को थाना लक्ष्मणझूला में विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उक्त युवती को उसके पिता श्री गंगाराम के सकुशल सुपुर्द किया गया। युवती की सुरक्षित वापसी पर परिजनों द्वारा पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की गई।

Related Articles

हिन्दी English