लक्ष्मण झूला पुलिस ने पकड़ा महाराष्ट्र निवासी ड्रग्स तस्कर को, कावड़ियों को बेचने के फिराक में था

ख़बर शेयर करें -
  • 132 ग्राम  चरस के साथ 01 ड्रग्स तस्कर आया पौड़ी पुलिस की पकड़ में
  • कांवड़ यात्रा में एक्टिव हो रहे नशा स्पलायरों की लगातार धर पकड़ जारी
ऋषिकेश :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा चलाए गये दैनिक चेकिंग एवं रूटीन गस्त के दौरान गद्दी तिराहा पार्किंग के पास 01 ड्रग तस्कर मनोज निवासी- सिवरकर गार्डन महाराष्ट्र को अवैध 132 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि चरस  को उसके द्वारा कांवडियों को बेचने का इराद था जिससे वो अच्छा मुनाफा कमा सके। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 50/25,धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त नाम पता-
मनोज पुत्र बुधीराम निवासी वानवाड़ी सिवरकर गार्डन थाना वानवाड़ी पुणे महाराष्ट्र उम्र 39 वर्ष 
बरामदा माल का विवरण*
अवैध 132 ग्राम चरस
पुलिस टीम-
1.उप निरीक्षक उत्तम रमोला
2.मुख्य आरक्षी सुवर्धन 
3.PRD विमल बिष्ट

Related Articles

हिन्दी English