लक्ष्मण झूला पुलिस ने श्यामपुर गढ़ी निवासी हिमांशु रावत को गिरफ्तार चरस के साथ

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • पौड़ी पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप नशा तस्कर लगातार आ रहे पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में
  • 30 ग्राम अवैध चरस के साथ लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक़, दिनांक 13.05.2025 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर  अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान नाग बाबा गली लक्ष्मणझूला के  पास एक एक युवक हिमांशु रावत निवासी श्यामपुर गढ़ी ऋषिकेश को स्कूटी संख्या UK11A1231में 30 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हए गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया है। इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर अभियुक्त के विरूद्ध मु.अ.सं- 26/2025, धारा- 8/20/60 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गाय। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात माननीय न्यायालय पौड़ी के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त नाम पता-
हिमांशु रावत (उम्र 23 वर्ष) पुत्र संजय सिंह रावत, निवासी- श्यामपुर गढ़ी, थाना- ऋषिकेश, जिला- देहरादून 
बरामदा माल का विवरण-
1.अवैध 30 ग्राम चरस
2.एक स्कूटी संख्या UK11A1231
पूछताछ का विवरण-
लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक़,   पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त चरस को अभियुक्त द्वारा 8-10 दिन पूर्व ही पहाड़ों में घोड़े खच्चर चलाने वालों से खरीद करके लाया गया है और इस चरस को ऋषिकेश क्षेत्र में ऊंचे दाम पर विदेशी पर्यटकों को सप्लाई करने की योजना थी।
पुलिस टीम-
1.उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल 
2.अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह 
3.मुख्य आरक्षी राजबीर 
4.होमगार्ड सूरज भानु
ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English