लालकुआं : पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया नामांकन, बोले लालकुआं उनके दिल में है, भाजपा लोगों को दिल में नहीं रखती है

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं : शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करा दिया है। सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह लालकुआं वालों के दिल में है। इसी वजह से वह यहां आए हैं। भाजपा कभी भी लोगों को अपने दिल में नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि विकास ठप है। जनहित के कोई भी काम नहीं हुए। नाराजगी को एक तरफ रखते हुए यशपाल, दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा के साथ पहुंचे उनके साथ. पूर्व मुख्यमंत्री के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से यह सीट हॉट हो गई है। मुकाबला रोमांचक हो गया है। जहाँ कांग्रेस से बड़ा चेहरा मैदान में है तो वहीं भाजपा से जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट मैदान में हैं। बिष्ट ने कहा मैं चुनाव जीतूंगा. हरीश रावत पहले हार चुके हैं इस बार भी हारेंगे.

ALSO READ:  महिला के साथ दुराचार करने वाला टिहरी के कीर्ति नगर से हुआ गिरफ्तार

संध्या ने भी कराया नामांकन-
लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया था लेकिन उसके बाद टिकट काट कर पूर्व सीएम हरीश रावत को दे दिया। पूर्व सीएम के बाद संध्या डालाकोटी ने भी निर्दलीय नामांकन करा दिया है। बागी होकर संध्या डालाकोटी के चुनाव लड़ने के मामले में सीएम हरीश रावत ने कहा कि न मैं टिकट देने वाला हूं न मैं काटने वाला हूं। पार्टी हाईकमान का जो भी आदेश है उसे सभी को मानना होता है. आपको बता दें संध्या डालाकोटी को पहले टिकट दिया था फिर हरीश रावत को दे दिया. हरीश रावत पहले रामनगर से चुनाव लड़ रहे थे. अचानक सब बदला बदली में कई लोगों को की नाराजगी झेलनी पड़ रही है अब.

Related Articles

हिन्दी English