पौड़ी में कुमाऊँनी दूल्हा दुल्हन ने डाला वोट

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी के विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में दुल्हन ने भी डाला वोट। आपको बता दे शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में यहां पर एक नया जोड़ा विवाह के बाद पहुंच सुबह-सुबह और मतदान किया उसके बाद हुए अपने अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए निकल पड़े। दूल्हा और दुल्हन सोनाली ने गांव बकरोडा में कुमाऊनी परिधान में वोट डाला। सर पर मुकुट और दुल्हन ने पिछवाड़ा डाले हुए हाथ में पहुंची गले में गला बंद के साथ पारंपरिक परिधान में दिखे दोनों।

Related Articles

हिन्दी English