हल्द्वानी हिंसा की जांच करेंगे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए हैं IAS दीपक रावत करेंगे जांच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी हिंसा (बनफूलपुरा) की जांच अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे। 8 फरवरी को बनफूलपुरा में अवैध धार्मिक स्थल को तोडने पहुंची थी नगर निगम की टीम पहुंची थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी थी।

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया, हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका बेटे को बताया जा रहा बै। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सपा नेता मतीन सिद्दीकी के भाई जावेद सिद्दीकी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर लोगों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि है लोग हिंसक भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।

ALSO READ:  ऋषिकेश निवासी बरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पार्टी ने दी झारखण्ड में EC की जिम्मेदारी

भीड़ ने पुलिस प्रशासन अपर हमला बोल दिया था।उग्र भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया था। कई पुलिस कर्मी, निगम कर्मी, पत्रकार व स्थानीय लोग घायल हो गए थे।पुलिस ने पांच हजार लोगों के।खिलाफ FIR दर्ज की है। कुल 9 लोगों को अभी तक गिरफ़्तार किया जा चुका है।शनिवार को कर्फ्यू में कुछ ढील दी गयी। जांच 15 दिन के अंदर शासन को सौंपनी हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत काफी तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं।

Related Articles

हिन्दी English