कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
बेहट: ( खुर्शीद आलम) सहारनपुर में बेहट तहसील में  कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडें गये नशा तस्करों के पास से पुलिस ने 24.57 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं।  पुलिस ने पकडे गये दोनों नशा तस्करों का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर  से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर सुंदरपुर जसमौर मार्ग से जसमौर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संदीप कुमार, हैड कांस्टेबिल राजीव पंवार, सुनील राणा, कांस्टेबिल कुलदीप कुमार व मोहित धामा को साथ लेकर पठानपुरा के पास नदी के पुल पर पहुंचकर चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से लगभग 24.57 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। स्मैक के बरामद होने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने नाम क्रमश: इंतजार पुत्र ताहिर निवासी ग्राम बेरखेडी व नौशाद पुत्र तालिब हसन निवासी ग्राम दबकौरा थाना कोतवाली बेहट जनपद सहारनपुर बताया। उन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह सस्ते दामों में बाहर से स्मैक खरीदकर लाते हैं ओर यहां लाकर नशा करने वालो को अपने दाम में बेचकर अच्छी कमाई कर लेते है। उन्होंने बताया कि आज भी स्मैक बेचने जा रहे थे कि पकडें गये। पुलिस ने पकडे गये दोनों नशा तस्करों का एनडीपीएस की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।बेहट कोतवाल सतेंद्र प्रकाश सिंह का कहना हैं कि नशे की तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English