मधुबन  आश्रम में  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर क्तियोग स्वामी जी महाराज जी का तिरोभाव दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती /ऋषिकेश :  मधुबन  आश्रम में  श्री हनुमान जन्मोत्सव व परम पूज्य गोलोक वासी श्री भक्तियोग स्वामी जी महाराज जी का तिरोभाव दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर 11:00 बजे महाराज जी को श्रद्धांजलि दी गई. पुष्पांजलि दी गई…आरती हुई हनुमान जी की…आरती हुई सभामनी लड्डू का भोग लगाया गया. सभी आए हुए महात्मा को प्रसाद दक्षिणा दिया गया और सभी आमजन को भी भंडारा प्रसाद कराया गया.इस अवसर पर परमानंद दास महाराज ने कहा, आज हनुमान जयंती भी है और महराज श्री को भी हम श्रधान्जली दे रहे हैं. इससे बड़ा और क्या हो सकता है ?  महाराजश्री हमेशा हमारे मन में रहते हैं.दिमाग में रहते हैं….उन्हीं की सोच को हम आज बढ़ा रहे हैं.प्रम्भु की लीला है..सब वही  करता है और करवाता है.  इस अवसर पर नगर पालिका ढालवाला मुनि की रेती की अध्यक्ष  नीलम बिजलवान, हिमांशु बिजलवान, समाजसेवी  चंद्रवीर पोखरियाल, नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के पूर्व अध्यक्ष  शिव मूर्ति कंडवाल,  सुनील कंडवाल, सुरेंद्र पंत,विनोद वर्मा,रासबिहारी दास, धर्मराज दास, अमित  इत्यादि भक्तों ने भाग लिया.
=

Related Articles

हिन्दी English