कोटद्वार : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी के समर्थन में महिला कांग्रेस ने वार्ड नम्बर -2 में किया जनसम्पर्क

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी के समर्थन में महिला कांग्रेस ने वार्ड नम्बर-2 में किया जनसम्पर्क- कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज महिला कांग्रेस कार्यकत्रियों ने नगर निगम के वार्ड नम्बर-2 में घर- घर जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी को विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की.इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री अंजू पुण्डीर ने कहा कि कोटद्वार का विकास केवल सुरेन्द्र सिंह नेगी ही कर सकते हैं, विगत पांच सालों में भाजपा ने कोटद्वार को विकास की दौड़ में कही पीछे छोड़ दिया. अवैध खनन के चलते कोटद्वार नगर को आपदा के मुहाने पर खड़ा करने का दोष भाजपा पर जाना तय है. कोटद्वार में सड़कों की हालात जर्जर बन चुकी है.

Related Articles

हिन्दी English