यूपी : जानिये.. पेंशनर्स क़ी एक विशेष वैठक में क्यों झलका उनकी आँखों में आक्रोश

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वर्षों से पेड़ के नीचे बैठक करने को मजबूर हैं बुजुर्ग पेंशनर्स
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ माह क़ी पहली तारीख को जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क में पेंशनर्स जिलाध्यक्ष क़ी अध्यक्षता में पेंशनरों क़ी एक विशेष बैठक आयोजित क़ी जाती है जिसमें बड़ी संख्या में जिले के पेंशनर्स पहुँचते हैं,जिलाध्यक्ष मुख्यालय पर पेंशनरों के लिए कोई कक्ष न होने क़ी वज़ह से ये बैठक वर्षों से तिकोनिया पार्क में एक पेड़ के नीचे आयोजित होती चली आ रही है।
इसी क्रम में आज पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव क़ी अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित क़ी गई थी, पेंशनरों क़ी इस विशेष बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ राशिकरण कटौती पर गठित कमेटी द्वारा शीघ्र निर्णय देकर कटौती रोकने  क़ी मांग व शासन से पेंशनरों के लिए जिला मुख्यालय पर एक पेंशनर कक्ष उपलब्ध कराए जाने की मांग शासन से कई बार किये जाने के बावजूद अभी तक इन दोनों मसलों पर शासन व सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया,इस बात को लेकर पेंशनर सदस्यों में इस काफी आक्रोश झलक रहा था,सम्मानित पेंशनरों का कहना था कि उनकी मांगों व समस्याओं पर समयानुसार निर्णय नहीं लिया जा रहा है,जिससे हम पेंशनर्स जो क़ी अब बुजुर्ग हो चले हैं,शासन व प्रशासन से हम पेंशनर्स अपने बैठने के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराये जाने क़ी मांग विगत कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं पर इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है,जो अत्यंत दुःखद है।

ALSO READ:  अंडर-19 क्रिकेटर ‘इम्तियाज अली’ निकला शातिर लुटेरा, गिरफ्तार

Related Articles

हिन्दी English