यूपी : रेलवे ट्रैक पर लघुशंका करने गए युवक का पैर कटा,ऊपर से गुजर गई ट्रेन..जानिये


- रेलवे ट्रैक पर लगातार बढ़ रहे हादसे,लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग पर रेलवे के जवानों की ड्यूटी नहीं
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर के लखनऊ नाका स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर लघु शंका करने गया एक युवक का पैर ट्रैक पर फंस गया,युवक ने खुद को बचाते हुए ट्रैक पर लेट गया और ऊपर से ट्रेन गुजर गई।इस हादसे में उसका एक पैर कट गया।युवक बेसुध ट्रैक पर पड़ा रहा,मौके पर लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी,आपको बता दें इस बीच ट्रैक पर लगातार हादसे बढ़ रहे हैं,और लखनऊ नाका स्थित रेलवे क्रासिंग से रेलवे के जवानों की ड्यूटी हटा ली गयी है।बीते वर्ष ट्रेन का इंजन पलट जाने के बाद यहाँ कुछ दिन पुलिस का पहरा लगा था,दुर्घटना में क्षतिग्रस्त इंजन आज भी ट्रैक किनारे ही खड़ा है।
