यूपी : सुल्तानपुर में गुरु गोविंद सिंह व चार साहिबजादो की याद में ऐसा बनेगा साहबजादा द्वार..जानिए

ख़बर शेयर करें -
  • पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के प्रस्ताव पर #बोर्ड ने किया था पारित..
खबर उत्तर प्रदेश के #सुल्तानपुर जिले से है जहाँ #गुरू #गोविन्द #सिंह  के #प्रकाश #पर्व पर #नगर #पालिका #परिषद द्वारा गुरू सिंह सभा की माँग पर गुरुद्वारा के प्रवेश मार्ग पर गुरू गोविन्द सिंह महाराज एवं उनके चार सहिबजादों की याद में एक #साहबजादा #द्वार का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा पारित कराया गया था,जिसके भव्य द्वार के निर्माण कार्य का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रकाश जी के हाथों तथा गुरुद्वारा के ज्ञानी जी द्वारा भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सौभाग्य है ऐसे बलिदानी साहबजादों की याद में पालिका द्वारा द्वार बनवाने का अवसर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष डा० आर०ए०वर्मा, सभासद अरविन्द यादव,डा० रमाशंकर मिश्र, सरदार महिन्दरपाल सिंह,सुदीप पाल सिंह,आतमजीत सिंह टीटू,सरदार बलदेव सिंह, मनीष जायसवाल सहित तमाम गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English