जानिये उत्तराखंड के इस “रोनाल्डो” के बारे में,आगे है देश को उम्मीद, सीएम धामी ने भी किया ट्वीट-देखिये वीडियो में गोल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस खेल फुटबाल है. हालाँकि भारत की रैंकिंग कुछ अच्छी नहीं है लेकिन प्रतिभा कब और कहाँ से उभर का रा जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है. उत्तराखंड के एक उभरते युवा खिलाड़ी ने ऐसा गोल मारा है की वायरल हो गया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी ट्वीट करना पड़ा. पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी का रहने वाला है हमरात जौहरी. बेहद गरीब घर में पैदा हुए 15 साल के इस होनहार खिलाड़ी को अब फुटबाल प्रेमी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आप भी देखिये इस वीडियो में उस गोल को और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा-

हेमराज का एक गोल सोशल मीडिया पर वायरल है. यह रोनाल्डो, बेकहम, मेसी जैसे धुरंधरों की याद दिला रहा है. यह गोल दागा है उत्तराखंड के मुनस्यारी के एक दूरदराज के गांव के साढ़े 15 साल के लड़के हेमराज जोहरी ने. कॉर्नर किक से गेंद गोलकीपर को छकाती हुई सीधे गोलपोस्ट के अंदर नेट में झूल जाती है. अब हेमराज ‘उत्तराखंड के रोनाल्डो’ के नाम से वायरल हैं. मुनस्यारी से करीब 22 किलोमीटर दूर गांधी नगर के उसी दुर्गम गांव से निकला है जहाँ न सड़क है न खेल का मैदान आस पास.

ALSO READ:  गढ़वाल के हास्य कलाकार घन्ना भाई का स्वास्थ्य बिगड़ा, हॉस्पिटल में भर्ती

हेमराज के पिता टेलरिंग का काम करते हैं. हेमराज की चार बहनें हैं. पूरी जिम्मेदारी पिता पर ही है. लेकिन हमरात जब घर जाते हैं डाइट पूरी नहीं हो पाती है. क्योँकि इतने पैसे नहीं है. परिवार का पेट पल जाए बड़ी बात है. डाइट तो बहुत दूर की बात है. यहाँ तक देहरादून आने के लिए कई बार हेमराज के पिता को उधार मांग कर बेटे को भेजना पड़ता है. लेकिन उम्मीद है सरकार की नजर रहेगी इस खिलाड़ी पर अब, साथ ही खेल प्रेमियों की भी.एक दिन यही दवा कर सकते हैं देश के लिए, इंटरनेशनल क्लब के लिए खेले हेमराज.

ALSO READ:  ऋषिकेश और पिथौरागढ़ में ड्रोन दीदी - वंचित वर्ग की बेटियां ड्रोन पायलट बन भर रही हैं ऊंची उड़ान

Related Articles

हिन्दी English