केरल : पत्नियों की अदला-बदली के घिनौने खेल में 7 लोग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोट्टायम (केरल) : समाज में लोग नैतिकता की धज्जिया कैसे उड़ाते हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. जिसमें ऐसे लोगों ने अपनी पत्नी को भी नहीं छोड़ा. केरल पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोट्टायम के समीप कारुकाचल में सात लोगों को पत्नियों की कथित अदला-बदली के सिलसिले में रविवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक़ इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी पत्नी ने शिकायत की थी कि उसे उसका पति अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए मजबूर कर रहा था। जब इसकी जांच की गयी तो गिरोह तक पुलिस पहुंची. शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता को अन्य पुरुषों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि इस महिला को उसके पति ने अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। गिरोह सोशल साइट पर भी ऐक्टिव रहता था.

ALSO READ:  5 रुपये के शातिर बदमाश को 5 पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर 5 बजे हवालात में किया दाखिल 

शातिर इतने थे कि टेलीग्राम, मेसेंजर ऐप से एक दूसरे से संपर्क करते थे। आरोपियों को केरल में कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस चैट ग्रुप में हजारों सदस्य हैं,इसलिए इसकी विस्तृत जांच की जाएगी और भी लोगों के सामने कि सम्भावना है.

Related Articles

हिन्दी English