केरल : बर्थ डे के दिन मृत पाई गईं अभिनेत्री सहाना, पति सज्जाद हिरासत में
केरल : मलयालम मॉडल और एक्ट्रेस सहाना की मौत की खबर है. सहाना गुरुवार की रात को मृत पाई गईं. पुलिस को जानकारी मिली कि मलयालम एक्ट्रेस की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक सहाना घर के बाथरूम में मृत मिलीं. वहीँ मामले पुलिस जांच जुट गयी है.
मॉडल और एक्ट्रेस सहाना गुरुवार की रात को मृत पाई गईं. पुलिस को जानकारी मिली कि मलयालम एक्ट्रेस की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक सहाना घर के बाथरूम में मृत मिलीं. पुलिस ने उनके पति सज्जाद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. घटना के दिन 22 साल की सहाना का जन्मदिन था. बेटी की मौत से उनके माता-पिता सदमे में हैं. सहाना की मां ने हत्या की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं करेगी. उन्होंने बेटी के पति पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि उसने ही उसकी हत्या कर दी.सहाना कोजिकोड में रहती थी. सहाना और सज्जाद की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. कुछ वक्त पहले शहाना ने घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत दर्ज कराना चहाती थी लेकिन सज्जाद के दोस्तों के मनाने पर उसने शिकायत नहीं दर्ज कराई. वहीँ मामले में पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने का भी इन्तजार कर रही है पुलिस.