ऋषिकेश की सीमा के पास रह रहे थे कश्मीरी युवक, लक्ष्मण झूला पुलिस ने की मामले में FIR दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : किराएदार का सत्यापन न कराना पड़ा भारी, मकान मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा, लगा जुर्माना.  पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद  के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वृहद स्तर पर बाहरी लोगों का सत्यापन कर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गये है, जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में चार  अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन करते हुए चिन्हीकरण कर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.
जहां पर पुलिस  के द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर स्थानीय गांवो ओर कस्बों  में जाकर मौके पर ही किरायेदार और मजदूरों  को खंगाला जा रहा है,बीते रोज गठित पुलिस टीमो के द्वारा चीला क्षेत्र के ग्राम कुनाऊ ओर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए हिल बाई पास पर वीरेंद्र सिंह निवासी किशनपुर आंवला थाना रायपुर बिजनौर उ0प्र0 के यहां पर  कश्मीरी मजदूर युवकों को  कामगार के रूप पाया. जहां पर सत्यापन टीम के द्वारा कामगार  युवकों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ है ठेकेदार के द्वारा किसी भी कश्मीरी युवक का थाने पर सत्यापन नहीं किया गया है,साथ ही पुलिस टीम द्वारा कुनाऊ गांव में  मोहन सिंह रावत ओर आजाद अली के द्वारा भी  अपने यहां पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं किया गया था.  जिस पर पुलिस टीम के मोहन सिंह रावत,आजाद अली और  वीरेंद्र सिंह  उपरोक्त का उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट की धारा 83,(52/3) के  प्रविधानो के अनुसार  दस हजार रुपए के जुर्माने की राशि से चालान कर  न्यायालय भेज दिया गया है.
साथ ही पुलिस के द्वारा कश्मीरी मजदूर युवकों का उनके मूल स्थान थाना चासना जिला रियासी,  जम्मू और कश्मीर  से भी उपरोक्त का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालाजा रहा है. इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि से बाहरी क्षेत्रों से आये मजदूरों और किरायेदारों का सत्यापन करना आवश्यक है , जिससे बाहरी क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि  के लोगो की पहचान सुनिश्चित करते हुए पुलिस के द्वारा समय से चिन्हीकरण कर कानूनी कार्यवाही की जा सके, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आमजन से अपील करते हुए बताया गया की जिस मकान मालिक और ठेकेदार के द्वारा किरायेदार और मजदूरों  का सत्यापन अभी तक नही कराया गया है वह जल्द ही थाना लक्ष्मणझूला  में सत्यापन सेल में सत्यापन करवा ले ,यदि कोई मकान मालिक और ठेकेदार सत्यापन  की कार्यवाही में विलम्ब करता है तो ऐसे मकान मालिक और ठेकेदारों का चिन्हीकरण कर  उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी. सत्यापन पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चीला उप निरी0 राजेश असवाल, अपर उप निरी0 भानु प्रताप सिंह,विनोद चमोली,हेड का0 नरेश पंवार,चंद्रशेखर,निर्मल ओर देवेंद्र शामिल रहे थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

हिन्दी English