नहीं रहे महाभारत के कर्ण…68 की उम्र में कर गए दुनिया को अलविदा पंकज धीर


मुंबई :नहीं रहे महाभारत के कर्ण…..यानी पंकज धीर. वे 68 वर्ष के थे. मुंबई में उन्हूने अंतिम सांस ली.
बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ की भूमिका निभाने वाली टीवी की ये ‘दानवीर’ एक भंयकर बीमारी से हार गया. उनके निधन की खबर से फैंस और इंडस्ट्री शोक में है. उनके अंतिम संस्कार में सलमान खान भी आये और भावुक दिखे. पंकज धीर, CINTAA के पूर्व जनरल सेक्रटरी रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. वो इससे जंग जीत गए थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. उन्हूने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया. पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ही किया गया. बताया जा रहा है कि मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया. उनके परिवार और करीबी दोस्तों के साथ-साथ सिनेमा जगत के कई बड़े सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे.